लखीमपुर
खीरी में बुखार से पिछले 24 घंटों में दो बच्चों समेत आठ लोगों ने दम तोड़
दिया। इनमें से छह लोगों की मौत जिला अस्पताल में हुई, जबकि एक बच्ची की मैलानी और एक किशोर की
लखनऊ में इलाज के दौरान जान गई।
जिला
अस्पताल के विभिन्न वार्डों में 70 से अधिक बुखार पीड़ितों का इलाज चल रहा है। इनमें
मरीज अधिक होने से बच्चा वार्ड में 14 बेंच जोड़कर सात अस्थाई बेड बनाए गए हैं। इन वार्डों
में भर्ती मुकेश, लतीफ, बराती,
मेहरून निशा, जगमोहन
औररामकुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
इसी तरह
मैलानी के सुखचैनापुर निवासी बबलू की नौ माह की बेटी की जान चली गई। जिसकी सोमवार
को अचानक हालत बिगड़ गई। उसने डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
इसके अलावा संसारपुर निवासी नाजिम (17) पुत्र रिजवान को लखीमपुर से लखनऊ रेफर कर
दिया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया।