कानपुर के हैलट अस्पताल में अब मरीजों को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए शासन की तरफ से अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक केंद्र का निर्माण कराने के लिए 8.86 करोड़ की मंजूरी दी है। यह जानकारी बुधवार को जीएसवीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने दी। उन्होंने बताया कि हैलट अस्पताल में अब एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी तरह की जांच उपलब्ध कराने के लिए तीन मंजिल का डायग्नोस्टिक केंद्र बनेगा। इसका निर्माण कार्य अक्टूबर माह से शुरू कर दिया जाएगा।
मरीजों की सुविधा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। हब बनने के बाद मरीजों को जांच के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर भटकना नहीं पड़ेगा। एक ही छत के नीचे उनकी सभी जांचें हो जाएंगी। डॉ. संजय काला ने बताया कि डायग्नोस्टिक हब बनाने का प्रस्ताव तैयार कर जगह चिन्हित की गई थी। इसके बाद प्रस्ताव को शासन के पास भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। डॉ. संजय काला ने बताया कि हैलट अस्पताल के आकस्मिक कक्ष के पास रोटरी क्लब का रैन बसेरा बना है, जिसे हटा दिया जाएगा और उसके बाद उसी स्थान पर डायग्नोस्टिक हब की तीन मंजिला इमारत का निर्माण होगा। शासन ने इस भवन के निर्माण के लिए 5 करोड़ 56 लाख रुपए दिए हैं। इसके अलावा 3 करोड़ रुपए से उपकरण खरीदे जाएंगे और 20 लाख रुपए से कंप्यूटर व फर्नीचर लिए जाएंगे।