जौनपुर के तरहठी किल्हापुर गांव में ग्राम सचिवालय में प्रधान चंद्रेश गुप्ता और पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के बीच पैमाइश को लेकर विवाद हो गया। प्रधान ने पूर्व डीजीपी पर अपशब्दों के इस्तेमाल और पिटाई करने का आरोप लगाया। फिलहाल प्रधान की तहरीर पर पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल किल्हापुर गांव में सोमवार को पैमाइश के लिए तिथि निर्धारित की गई थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व कर्मी पैमाइश करने पहुंचे। ग्राम सचिवालय में प्रधान चंद्रेश गुप्ता भी वहां बैठे हुए थे। इस दौरान पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव व उनके परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों में बातचीत होने लगी, फिर पूर्व डीजीपी और प्रधान के बीच कहासुनी हो गई। प्रधान को पूर्व डीजीपी ने बाहर निकल जाने के लिए कह दिया। प्रधान का आरोप है कि पूर्व डीजीपी ने उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया और पिटाई की। इसकी जानकारी प्रधान ने जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। उपजिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को सुना और समझा-बुझाकर पैमाइश को आगे बढ़ाया। इस मामले में ग्राम प्रधान चंद्रेश गुप्ता का कहना है कि मुझे अपमानित किया गया है।
फिलहाल पुलिस बल की मौजूदगी में देर शाम तक पैमाइश होती रही। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह ने बताया कि गांव में चकबंदी प्रस्तावित है। ग्राम प्रधान व दूसरे पक्ष से पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव व पूर्व ब्लॉक प्रमुख बृजलाल यादव के परिवार से कहासुनी हुई है। पुलिस बल की मौजूदगी में पैमाइश हो रही है।