फिरोज़ाबाद की नगला खंगर पुलिस टीम ने तीन दिन पहले लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दंपत्ति से हुई लूट के मामले में दो शातिर बदमाशों मोहित यादव और शैलेंद्र को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक बदमाश सूरज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा हुआ मंगलसूत्र, 5600 रुपए की नकदी, दो तमंचे व कारतूस और बाइक बरामद किया है।
सीओ सिरसागंज प्रवीण कुमार ने बताया कि 9 सितंबर की रात करीब 9 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुजनीपुर अंडरपास के पास पंकज कुमार व उनकी पत्नी रुकमणि देवी से बाइकसवार 3 बदमाशों ने तमंचे की नोक पर मंगलसूत्र व पर्स लूट लिया था। पीड़ित की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश के लिए 3 टीमें गठित की गई थी। नगला खंगर थाना प्रभारी शेर सिंह ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की पहचान कर नगला ब्राह्मण अंडरपास के पास से आरोपी मोहित यादव और शैलेन्द्र उर्फ आकाश को गिरफ्तार किया। इस मामले में एक आरोपी सूरज मौके से फरार हो गया। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।