हावड़ा-दिल्ली
रूट पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन के मुख्य भवन एस एंड टी ऑफिस में
बुधवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। वहां की खिड़कियों से निकल रहे धुएं को देख
स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने
आग पर काबू पाया। इस घटना में कई मशीन, कागज और केबल आदि जल के राख हो
गए है।
डीडीयू
जंक्शन के यात्री हॉल के ऊपर एस एंड टी का ऑफिस है। बुधवार सुबह आठ बजे एस एंड टी
ऑफिस रूम से धुआं निकलने लगा। धुएं के गुबार व आग की लपटों को देख यात्रियों में
अफरातफरी मच गई। आरपीएफ और जीआरपी ने तत्परता दिखाते हुए यात्री हॉल को खाली
कराया।
जिसकी
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जिसके बाद मंडल
स्तरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जिसके बाद बताया कि आग
से मशीन, कागज और केबल आदि जलकर के राख हो गए हैं।