उत्तर
प्रदेश में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग एक
बार फिर काशी में टेंट सिटी बनाएंगी। इसके साथ ही गंगा में वॉटर स्पोर्ट और हॉट
एयर बैलून की गतिविधि शुरू की जाएगी।
मंगलवार
को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की मौजूदगी में पर्यटन विभाग ने वाराणसी विकास
प्राधिकरण (वीडीए) के साथ एमओयू साइन किया। जिस एमओयू के अनुसार पर्यटन विभाग और
वीडीए मिलकर टेंट सिटी का पुन विकास करेंगे। पर्यटन मंत्री जयवीर ने कहा कि
विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर ही मथुरा में भी कॉरिडोर का जल्द निर्माण कराया
जाएगा।
प्रमुख
सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि कुछ समय पहले ट्रायल के तौर पर काशी
में हॉट एयर बैलून की सुविधा पर्यटकों को दी गई थी। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए
यह सुविधा स्थायी रूप से देने की तैयारी है। इसके साथ ही एक बार फिर से वीडीए के
साथ मिलकर के गंगा के तट पर टेंट सिटी विकास किया जाएगा।