केन्द्रीय जांच ब्यूरो की लखनऊ एंटी करप्शन ब्रांच ने रेलवे अफसर को घुस लेते दबोचा है। CBI ने गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर अफसर को 5 लाख की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, CBI ने छापेमारी के दौरान प्रिंसिपल चीफ मैटीरियल मैनेजर के सी जोशी के नोएडा घर से 2.61 करोड़ रुपए कैश भी बरामद किये हैं। बता दें, GeM पोर्टल पर फर्म के रजिस्ट्रेशन को निरस्त करने के एवज में अफसर ने 7 लाख रुपए की घूस मांगी थी।
बता दें पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर में तैनात प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक (प्रिंसिपल चीफ मैटीरियल मैनेजर) केसी जोशी को CBI ने मंगलवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। रेलवे अफसर के खिलाफ GeM पोर्टल के जरिए रेलवे का टेंडर हासिल करने वाली फर्म के मालिक ने 7 लाख रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की। शिकायत सही मिलने पर CBI, लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम को गोरखपुर भेजा गया था। शिकायतकर्ता ने अपने कर्मचारी के जरिए रिश्वत के 5 लाख रुपए रेलवे अफसर केसी जोशी के सरकारी आवास पर भेजे। जैसे ही उसने रिश्वत की रकम ली, वहां पहले से मौजूद CBI की टीम ने छापा मारकर रेलवे अफसर को दबोच लिया।
रेलवे अफसर को गिरफ्तार करने के बाद कार्यालय और गोरखपुर व नोएडा स्थित घर पर देर रात तक छानबीन की गई। जिसमें 2.61 करोड़ रुपए कैश भी बरामद किये। इसके अलावा CBI को छापामारी के दौरान उसके संपत्तियों और निवेश के दस्तावेज के साथ ही और कीमती चीजें भी मिली हैं।
फर्म मालिक ने की थी शिकायत
गौरतलब है कि, मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले प्रणव त्रिपाठी ‘सूक्ति एसोसिएट फर्म’ के प्रोपराइटर हैं। उनकी फर्म GeM पोर्टल पर पंजीकृत है। प्रणब अपनी फर्म के जरिए से NER के गोरखपुर और अन्य सरकारी विभागों में उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। प्रवीण को जनवरी महीने में NER में 3 ट्रक की सप्लाई का टेंडर GeM पोर्टल के माध्यम से मिला था। इसके लिए उन्हें प्रतिमाह 80 हजार रुपए प्रति ट्रक भुगतान होना था। फर्म के मालिक ने CBI से की गई शिकायत में कहा कि NER में प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने 7 लाख रुपए घूस नहीं दिए, तो उसका टेंडर GeM पोर्टल से कैंसिल करा देंगे। उन्होंने फर्म का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के लिए पत्र भी लिख दिया है। इसके अलावा जो पुराने काम चल रहे हैं, उसे भी रद्द करवाने की बात कह रहे हैं। जिसके बाद सीबीआई की लखनऊ टीम ने रेलवे अफसर को जाल बिछाकर रंगे हाथों दबोच लिया।