उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में हुए सड़क हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। मुख्यमंत्री के अलावा यूपी के दोनों उप मुख्मंत्रियों ने भी इस हादसे पर शोक जताया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, “राजस्थान के भरतपुर में हुए सड़क हादसे में श्रद्धालुओं का असमय काल-कवलित होना अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।” उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि “राजस्थान के भरतपुर में सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें। मैं ईश्वर से घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” इसी तरह उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि “राजस्थान के भरतपुर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। परिजनों को दुःख सहन करने की असीम शक्ति दें।” बता दें कि राजस्थान के भरतपुर में हुए सड़क हादसे में बस में सवार गुजरात के 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं।