बरेली
के बहेड़ी से सपा विधायक अताउर्रहमान, पूर्व चेयरमैन अंजुम रशीद समेत पांच के खिलाफ नसीम अहमद ने जानलेवा
हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इन पर आरोप लगाया कि तीन महीने
निकाय चुनाव में वोट मांगने के दौरान विधायक के कहने पर उनके ऊपर
जानलेवा हमला किया गया था।
नसीम
अहमद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि निकाय चुनाव के दौरान वह परिवार के साथ
जनसंपर्क कर रहे थे। इसी दौरान सकलैन नगर निवासी शहजाद और शेखुपुरा निवासी
तारिक लाड़ी जान से मारने की नीयत से आए थे। जिनमें से समर्थकों ने शहजाद को पकड़ लिया था। जबकि तारिक
लाड़ी मौके से भागने में कामयाब रहा था।
जिसके
बाद तलाशी में शहजाद के पास तमंचा मिला था। उसने पूछताछ में बताया कि विधायक
अताउर्रहमान, पूर्व
चेयरमैन व प्रत्याशी अंजुम रशीद ने इमरान अकेला के जरिये रुपये दिलाए थे। उसे नसीम
अहमद को जान से मारना था। अभी बीते दिनों उसे सपा विधायक अताउर्रहमान के इशारे पर जान
से मारने की धमकी भी दी गई थी।
जिस
मामले में एडीजी के आदेश
पर पुलिस ने विधायक अताउर्रहमान, पूर्व चेयरमैन अंजुम रशीद, शहजाद, तारिक और इमरान अकेला के खिलाफ
रिपोर्ट दर्ज की गई है। सपा विधायक अताउर्रहमान ने बताया किपांच महीने पुराने
किसी वीडियो को दिखाकर प्रायोजित और राजनीतिक द्वेष के चलते मुकदमा दर्ज कराके परेशान किया जा
रहा है।