उत्तर प्रदेश के मऊ की घोसी सीट से विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान उपचुनाव के बाद दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली में दारा सिंह चौहान ने बुधवार को भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। खबर है कि उत्तर प्रदेश से डॉ. दिनेश शर्मा के राज्यसभा में जाने से ख़ाली हुई विधान परिषद की सीट पर उन्हें बिठाकर मंत्री पद पर ताजपोशी की जा सकती है।
खबर है कि बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर पहुंचकर दारा सिंह चौहान ने पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर घोसी उपचुनाव से जुड़े तथ्यों से उन्हें अवगत कराया। घोसी उपचुनाव में भाजपा को मिली हार के मद्देनजर दोनों नेताओं की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं की उन्हें विधान परिषद सदस्य बनाकर मंत्री बनाया जा सकता है।
गौरतलब है कि 5 सितंबर को घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42,759 मतों के अंतर से हराया है। चुनाव आयोग के अनुसार, सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 मत मिले हैं जबकि दारा सिंह चौहान के पक्ष में 81,668 मतदाताओं ने मतदान किया।