“जनहित एवं औद्योगिक सुविधाओं के चतुर्मुखी विकास हेतु पूर्ण सहयोग देने के लिए सदैव उपलब्ध रहता हूं। कानपुर मेरा घर है यहां की पल पल की खबर रहती है”
कानपुर- यह बात बुधवार को मर्चेंट्स चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश की नयी कार्यकारिणी समिति की टीम के अधिष्ठापन समारोह के मौके पर पहुंचे उप्र के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कही। उन्होंने कहा कि कानपुर में अभी एम.एस.एम.ई. संबंधित विकास पर भी काफी कार्य किया जाना बाकी है इसके लिए वह निकट भविष्य में पूरी रणनीति बनाकर एम.एस.एम.ई. इकाइयों को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर मर्चेंट्स चैम्बर के अध्यक्ष अभिषेक सिंहानिया ने बताया कि जब वह 2008 में पुनः कानपुर वापस आए तो उन्होंने यह पाया कि कानपुर शहर में उद्यमिता एवं चतुर्मुखी विकास की अत्यधिक क्षमता है जिसका उपयोग अभी पूरी तरह से किया जाना बाकी है। चैम्बर की प्राथमिकता स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने एवं स्टार्टअप इन्वेस्टिंग संबंधित निवेश पर विशेष ध्यान केंद्रित करना है, जिससे कानपुर में नवाचार एवं उद्यमिता का पूर्ण माहौल विकसित करने में सहायता मिलेगी।
इस श्रृंखला में, स्टार्ट अप इन्वेस्टिंग के संबध में मर्चेंट चैम्बर का अपना एक वेंचर कैपिटल फंड होगा जो नव उद्यमियों द्वारा स्टार्टअप प्रोजेक्ट की पूरी समीक्षा करने के बाद उसमें निवेश हेतु तत्पर हो सकेगा।कानपुर में डिफेंस क्षेत्र में लगातार निवेश हो रहा है तथा डिफेन्स क्षेत्र में विकास हेतु अभी और निवेश किया जाना बाकी है जिससे डिफरेंट यूनिट्स के साथ-साथ कई Ancillary यूनिट्स भी विकसित हो सकेंगे परिणामस्वरूप रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।
मीडिया के एक सवाल के जवाब में सिंघानिया ने कहा कि किसी भी जगह में योग्यता या मैन पावर की कमी नहीं होती बल्कि अवसर की कमी होती है और हमारा चैंबर पूर्ण रूप से प्रयास करेगा की प्रतिभा पलायन (Brain Drain) को रोका जा सके और प्रतिभाओं को रोजगार के रूप में नए अवसर उपलब्ध कराए जा सकें। किसी शहर में निवेश तभी आ सकता है जब जनहित एवं व्यापारिक आधारभूत सुविधाओं का पूर्ण ढांचा उपलब्ध होने के साथ-साथ कानून व्यवस्था भी बनाए रखी जाए और प्रशासन पूर्ण रूप से सहयोग करने के लिए तत्पर हो।
हमारे कानपुर में आज कानून व्यवस्था पूर्ण सहयोग के लिए उपलब्ध एवं सक्रिय है एवं प्रतिपल सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहता है। व्यापारिक आधारभूत सुविधाएं भी पूर्ण रूपेण उपलब्ध है। यद्यपि आधारभूत सुविधाओं के विकास एवं रोजगार उन्नति की दिशा में प्रयास किया जाना बाकी है, इसके लिए हमारा चैंबर सदैव तत्पर रहेगा एवं इस संबंध में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चेंबर को आश्वस्त किया है की वह शासनिक स्तर पर जनहित एवं औद्योगिक सुविधाओं के चतुर्मुखी विकास हेतु पूर्ण सहयोग देने के लिए सदैव उपलब्ध हैं। नाइट लैंडिंग एवं हवाई यात्रा पर भी जोर दिया गया जिससे आने-जाने वाले समस्त यात्रियों,उद्योग बंधुओं एवं व्यापारी बन्धुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो और हर समय हवाई यात्रा सुगम रहे। इस दिशा में चैम्बर ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। जरीब चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर भी एक ओवर ब्रिज बनाया जा सके जिससे आमजन को जाम की समस्या से निजात मिल सके।
मर्चेंट्स चैम्बर के उपाध्यक्ष मयंक खन्ना ने बताया कि स्टार्टअप पारिस्थिकी तंत्र विकसित करने एवं इन्वेस्टिंग उपरोक्त मुद्दों के साथ साथ चैम्बर के भावी एजेंडे में गंगा बैराज से लेकर सिद्धनाथ घाट तक रिवर फ्रंट का विकास भी सम्मिलित है।
चैम्बर के सचिव ने बताया कि चैम्बर ने स्टार्टअप इन्वेस्टिंग पर 3 सितम्बर को सरकार ने पदमश्री सम्मान से सम्मानित एवं Indian Angel National संस्था के संस्थापक सौरभ श्रीवास्तव को आमंत्रित किया था। स्टार्टअप पर हमारे चैम्बर का यह भी प्रयास रहेगा कि हम IIT, कानपुर से संयुक्त रूप से हाथ मिलाकर उद्यमिता की नयी गाथा लिखने एवं क्रांति लाने में सफलतापूर्वक आगे बढ़ें।