उत्तर प्रदेश के मथुरा में आगरा एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी कमियाबी हाथ लगी है। एंटी नार्कोटिक्स टीम ने मथुरा के माठ क्षेत्र से नशे के अंतराष्ट्रीय सिंडिकेट से जुड़े बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। अगर एंटी नार्कोटिक्स टीम ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों की चरस बरामद की है। वहीं 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। एंटी नार्कोटिक्स टीम ने तस्करों के पास से लखनऊ नंबर यूपी32 एफई1775 की लग्जरी कार टाटा स्ट्रोम भी बरामद की है। पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर टाटा सफारी के मडगार्ड में छुपाए गए करीब 50 किलोग्राम चरस को बरामद किया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद की गई चरस की कीमत लगभग 3 करोड़ है।
मौके से 4 तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों की पहचान मोहम्मद सईद, नूर अहमद, नूर आलम व आबिद बाराबंकी के दरियाबाद व टिकैतनगर थाना क्षेत्र के रहने वालों के रूप में हुई है। वे एक सिंडिकेट बनाकर पड़ोसी देश नेपाल से चंपारण (बिहार) के रास्ते लखनऊ, पश्चिमी यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में नशा करने के लिए प्रयुक्त मादक पदार्थ की सप्लाई करते हैं।
गाड़ी के मडगार्ड में रखा था करोड़ों का चरस
नारकोटिक्स टीम के एक पुलिस अफसर ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर यमुना एक्सप्रेस-वे पर नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान एक टाटा गाड़ी को रोका गया, जिसमें चार लोग सवार थे। वाहन की तलाशी के दौरान उसके मडगार्ड पर लगे विशेष कवर ने उनका ध्यान खींच लिया। जिसकी ठीक से जांच करने पर उसमें 50 किलो चरस बरामद की गई। फिलहाल मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान बाराबंकी के निवासियों के रूप में हुई है।