बाजार शुकुल
थानाक्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया
है। जिस प्रकरण को पुलिस तीन दिनों तक दबाने की कोशिश में जुटी रहीं। अब घटना के
तीसरे दिन परिजनों के विरोध और संभ्रात नागरिकों के हस्तक्षेप पर आखिरकार पुलिस ने
पीड़िता के मां की तहरीर पर इरफार और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
अमेठी बाजार
शुकुल थाने के एक गांव निवासी व्यक्ति रविवार की शाम नाबालिग किशोरी को जबरन दुकान
में ले गया। जहां अपने तीन अन्य साथियों के साथ दुष्कर्म किया। जबकि किशोरी के परिजन
उसे रात भर तलाश करते रहे। सोमवार की सुबह आरोपी बाइक से नाबालिग किशोरी को घर के
बाहर छोड़ गया। उसने परिजनों से पैसा लेकर चुप रहने की बात कहते हुए केस दर्ज
कराने पर जान से मारने की धमकी दी।
जिसके
बाद परिजन थाने पहुंचे और तहरीर देकर केस दर्ज करने की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस
जांच के नाम पर मामले को दबाने की कोशिश में जुटी रहीं। केस दर्ज न होने से परेशान
परिजन ने जानकारी संभ्रांत नागरिकों को देते हुए मदद की गुहार लगाई। इसके बाद बुधवार
को पुलिस ने पीड़िता के मां की तहरीर पर इरफान और तीन अन्य साथियों पर सामूहिक
दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।
केस
दर्ज करने के बाद पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की जांच और
आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसओ अवनीश कुमार चौहान ने परिजनों की ओर से
सोमवार को तहरीर देने की बात को फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा बुधवार को थाने
में घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर
दी है।