प्रयागराज में ऑनर किलिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक सगे भाई को बहन का प्रेमी संग शादी कर लेना इतना नागवार गुजरा की उसने गुस्से में बहन की कनपटी से बंदूक सटाकर गोली चला दी। सिर में गोली लगने से बहन की वहीं मौत हो गई। घटना एयरपोर्ट इलाके के असरावल खुर्द की है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है और अवैध बंदूक भी बरामद कर ली है।
घटना बुधवार की है। जनपद प्रयागराज में एयरपोर्ट इलाके के असरावल खुर्द में सगे भाई आशीष ने बहन को मौत के घाट तब उतार दिया जब उसने बहन की मांग में सिंदूर देखा। 18 साल की बहन शिवानी यादव का रिश्तेदारी में ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था लेकिन घरवाले प्रेम विवाह के खिलाफ थे। खबर है कि तीन दिन पहले बहन प्रेमी के घर चली गई थी। भाई आशीष उसे वापस घर लेकर आया था। लेकिन जब उसने बहन की मांग भरी देखी तो आगबबूला होकर बहन की हत्या कर दी। फिर तमंचा लेकर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया।
पुलिस ने जानकारी दी कि असरावल कला निवासी श्याम यादव के घर ये वारदात हुई। पिता श्याम यादव सीओडी छिवकी में नौकरी करते हैं। बुधवार सुबह जब पिता नौकरी व परिजनों के खेत चले गए तब बड़े भाई आशीष और बहन शिवानी के बीच शादी को लेकर कहासुनी हो गई। आशीष ने अपनी बहन की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। सिर में गोली लगने से शिवानी की तड़प तड़प कर मोत हो गई।
बहन ने मांग भरी और भाई ने मार दी गोली
तीन दिन पहले प्रेमी के घर पहुंची बहन ने परिजनों से बगावत कर उससे प्रेम विवाह कर लिया था। जब मंगलवार शाम को आशीष बहन को समझा बुझाकर घर लेकर आया तो उसने बहन को समझाया की वो सिंदूर न लगाए पर वो नहीं मानी और इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बुधवार सुबह मांग में सिंदूर देख आशीष ने आपा खो दिया और बहन को गोली मार दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त धूमनगंज वरुण कुमार ने मीडिया को बताया कि परिवार में युवती की शादी को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। बुधवार को भी झगड़ा हुआ था जिसके बाद ये घटना हुई है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।