कानपुर- मछुआरा समाज की आर्थिक स्थित मजबूत करने के लिए केन्द्र की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में कानपुर के 18 लाभार्थी चयनित किए गए हैं। जबकि इस योजना का लाभ पाने के लिए कुल 61 लोगों ने आनलाइन आवेदन किया था।
सहायक निदेशक मत्स्य कानपुर नगर एन.के. अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत पूरे देश में कुल 53 योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सरकार ने कानपुर में कुल आठ योजनाओं के लिए आवेदन मांगे थे। इन आठ योजनाओं में निजी भूमि तालाब योजना के तहत बाॅयो फ्लॉक योजना, बोट सब्सिडी योजना, मछलियों के लिए चारा तैयार करने की योजना, कारोबार के लिए वाहन उपलब्ध कराने की योजना, मछुआ आवास योजना, सहकारी समिति गठन समेत कुल आठ योजनाओं का लाभ पाने के लिए इस वित्तीय वर्ष में कानपुर के मछुआरा समाज, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग, एस.सी वर्ग के कुल 61 लोगों ने आवेदन किया था।
उप्र शासन ने कुल 18 लोगों का चयन किया है। इसमें से कुछ लोगों का चयन बाॅयो फ्लॉक योजना के तहत हुआ है। चयनित हुए सभी लाभार्थियों का कानपुर कार्यालय के माध्यम से पूरा सहयोग किया जा रहा है। कुछ तो ऐसे लाभार्थी इस बार आए हैं, उन्हें कोई जानकारी ही नहीं है। लाभार्थियों से अपील है कि वह कार्यालय से सम्पर्क करके अपने कार्यों को अतिशीघ्र शुरू करें। इससे उन्हें अनुदान की धनराशि मिल पाएगी।