यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह गांवों में रचनात्मक कार्य कर विकास की पवित्र गंगा बहाएं और विकास कार्यों में नवाचार करके नई मिसाल स्थापित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी टीम भावना से कार्य करके गांव में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करें। केशव मौर्य ने कहा कि विकास कार्यों में ऐसी सरल, सहज, सुलभ व सर्वग्राही कार्य संस्कृति डेवलप करें कि आम जनमानस को उनकी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति बहुत सरल तरीके से हो सके।
केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को लखनऊ के योजना भवन में प्रदेश के सभी संयुक्त विकास आयुक्तों व सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांवों में स्वच्छता व जन सुविधाओं के लिए गुजरात मॉडल पर कार्य करें। प्रत्येक ब्लॉक में विकास कार्यों में पिछड़ी 10 ग्राम पंचायतों का चयन कर आकांक्षात्मक विकास खण्डों की तरह वहां विकास कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं । सभी सीडीओ महीने में कम से कम एक बार जिले की ऐसी सबसे पिछड़ी ग्राम पंचायत का निरीक्षण करें और वहां ठोस व प्रभावी रणनीति बनाकर विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करें। कहा कि गांवों में सोलर लाइटों को लगाने में ओवर लैपिंग न होने पाए, इस पर नजर रखी जाए।