समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान के घर के अलावा करीबियों के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे हैं। आयकर टीम ने बुधवार सुबह आज़म के रामपुर स्थित आवास और कार्यालय परिसर में छापा मारा। इसके अलावा आज़म के करीबियों के ठिकानों पर मेरठ, गाज़ियाबाद, सहारनपुर और सीतापुर के साथ राजधानी लखनऊ में भी छापे मारे गए हैं। आयकर अधिकारियों ने यूपी और एमपी में कम से कम 30 ठिकानों पर छापा मारा है। ये छापे आज़म खान के मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को लेकर मारे गए हैं।
लखनऊ में आज़म खान के वकील मुश्ताक अहमद के घर पर भी आयकर टीम ने तलाशी ली। आज़म के करीबी माने जाने वाले समाजवादी विधायक नसीर अहमद के घर भी आयकर का छापा मारा गया। सीतापुर में आयकर की छापेमारी आज़म के करीबी के स्वामित्व वाले रीजेंसी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, होटल मयूर और शाहिद होटल में हुई है। मध्य प्रदेश में सपा सांसद रहे और आज़म के करीबी मुनव्वर सलीम के घर पर आयकर टीम ने तलाशी ली है।
अब तक कहां-कहां पड़ा छापा
-रामपुर में आज़म खान की कोठी को कब्जे में लिया और बाहर फोर्स तैनात की
-लखनऊ में आज़म के वकील मुश्ताक अहमद सिद्दीकी के घर पर छापा
-लखनऊ की रिवर बैंक कॉलोनी में आज़म की बहन के घर पर भी छापा
-सीतापुर के रीजेंसी स्कूल में छापा, यहां की जेल में बंद रहे हैं आज़म
-सहारनपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के सीए पैनल से जुड़े सीए के.जी.अग्रवाल के दफ्तर पर छापा
-मेरठ में आज़म के करीबी रहे जल निगम के पूर्व इंजीनियर जकीउर्रहमान के घर पर छापा
-गाज़ियाबाद में आज़म की करीबी एकता कौशिक के घर पर छापा
-मध्य प्रदेश के विदिशा में पूर्व सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम के घर पर रेड