जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकरनाग के गाडोल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग गुरूवार यानि आज
फिर से शुरू हो गई। पुलिस का कहना है कि तीन अफसरों की हत्या में
शामिल दो आतंकियों को घेर लिया गया है और जल्द ही इन्हें मार गिराया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों में से एक,, स्थानीय उजैर खान भी शामिल है। इस आतंकी को घेर लिया गया है।
जानकारी के
मुताबिक घने वन क्षेत्र में मौजूद आतंकियों को मारने के लिए सेना की विशेष शाखा
माउंटेन ब्रिगेड को बुलाया गया है, जो पहाड़ों पर चढ़ने का हुनर रखती है। सूत्रों
के अनुसार सेना, पुलिस, सीआरपीएफ के अतिरिक्त जवानों ने वन क्षेत्र को पूरी तरह से
सील कर दिया है। इस इलाके में लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया
गया है। पुलिस प्रमुख दिलबाग
सिंह और 15 कोर कमांडर व्यक्तिगत रूप से ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।