माफिया अतीक अहमद की पत्नि शाइस्ता परवीन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कर्रवाई की है। ED ने लखनऊ कोर्ट में शाइस्ता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। प्रयागराज पुलिस ने जानकारी दी की शाइस्ता परवीन पर लगे सभी आरोप जांच में सत्य पाए गए हैं। अभी शाइस्ता के सहयोगियों और उसके करीबियों के खिलाफ जांच जारी है। ED का कहना है कि उनके विरुद्ध भी जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
ED ने 3 साल पहले दर्ज किया था मनी लॉन्ड्रिंग केस
बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने अतीक अहमद के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग माल 3 साल पहले कायम किया था। इस मामले में जांच के बाद अतीक की चल, अचल और बेनामी संपत्तयां सामने आई थीं। प्रवर्तन निदेशालय ने उस दौरान साबरमती जेल में सजा काट रहे माफिया अतीक अहमद के बयान भी रिकार्ड किए थे। ED ने कार्रवाई करते हुए उस समय अतीक और शाइस्ता के नाम पर विभिन्न बैंकों में खोले गए बैंक खातों को सीज किया, अंदावा झूंसी में अवैध जमीन को जब्त किया था। ये जमीन शाइस्ता के नाम पर थी। ED ने जानकारी दी थी कि, दोनों के नाम पर करीब 8 करोड़ की जमीन जायदाद मिली थी।
उमेश पाल हत्याकांड में फरार शाइस्ता
अतीक की पत्नि शाइस्ता परवीन उमेश पाल की हत्या के बाद से फरार है। पुलिस ने शाइस्ता को 50 हजार का का इनामी घोषित किया है। बता दें कि इसी वर्ष 24 फरवरी को राजू हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। कार से बाहर निकलते वक्त शूटरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थी। इस हमले में उमेश पाल के 2 गनर्स की भी मौत हो गई थी। वहीं, इसके बाद ED ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए अतीक के करीबी कई बिल्डरों के ठिकानों पर छापे मारी की थी। जिसके बाद कई अहम दस्तावेज, कैश और कीमती आभूषण ED ने जब्त किए थे। अब प्रवर्तन निदेशालय ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कोर्ट में शाइस्ता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। ED अन्य आरोपियों के खिलाफ जल्द चार्जशीट दाखिल कर सकती है।