प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर होंगे। इस दौरान पीएम मोदी काशी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देंगे। इसके निर्माण में 450 करोड़ का खर्च होगा। वहीं, इस स्टेडियम में 30,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। 23 सितंबर को पीएम इसकी आधारशिला रखेंगे। स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस होगा। इस शिलान्यास समारोह में कई स्टार क्रिकेटरों के शामिल होने की भी संभावना है। स्टेडियम का निर्माण एलएंडटी करेगी जिसने प्रस्तावित स्टेडियम के डिजाइन और ड्राइंग को लगभग अंतिम रूप दे दिया है और इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें यूपीसीए से अनुमोदन शामिल है। ये मिलते ही वन और भूजल और अन्य विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगे जाएंगे, जिसके बाद जल्द ही इसका निर्माण शुरू किया जाएगा।
अन्य सितारे भी शामिल होंगे
इस संबंध में वाराणसी मण्डल के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा, ’23 सितंबर को क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के लिए PM मोदी के प्रस्तावित दौरे के लिए गांजरी में तैयारियां शुरू की जा रही हैं। यह एक भव्य शो होगा क्योंकि इसमें BCCI के पदाधिकारियों के अलावा अन्य खेल के सितारे भी शामिल होंगे।’ समारोह में क्रिकेटरों के भी हिस्सा लेने की संभावना है। वहीं काशी में चल रहे काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव के सर्वश्रेष्ठ कलाकार प्रस्तावित समारोह में प्रदर्शन करेंगे और इस महोत्सव के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इस आयोजन में वाराणसी और आस पास के जिलों के खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाएगा।
42वां दौरे पर 1420 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
गौरतलब है कि PM मोदी आगामी 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 42वां दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी को 1420 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें कुछ का उद्घाटन होगा वहीं कुछ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। इसके अलावा करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की रूप रेखा भी तय करेंगे, जिनका लोकार्पण नवंबर में करेंगे। काशी के गंजारी में प्रधानमंत्री मोदी विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सभा के मंच से केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपेंगे। वहीं, काशी सांसद सांस्कृतिक समारोह के मेधावियों को पुरस्कृत करेंगे।