रायबरेली
के कानपुर रोड कैलाशपुरी में मेडिकल स्टोर की आड़ में एक निजी अस्पताल के संचालित
होने की प्रशासन को शिकायत मिली थी। जिस पर बुधवार की शाम सिटी मजिस्ट्रेट ने
एसीएमओ और ड्रग इंस्पेक्टर के साथ छापा मारा था।
जहां दुकान
के पीछे कई कमरों में संचालित निजी अस्पताल में मरीज के बेड़, चिकित्सक का पैड, पंजीयन नंबर सहित
अन्य सामग्री मिली है। जिसके बाद अस्पताल और मिले सामान को सीज करते हुए मेडिकल
स्टोर संचालक और संबंधित चिकित्सक को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
ड्रग इंस्पेक्टर ने
करीब 15 तरह की
दवाओं को सील किया। मेडिकल स्टोर से एक दवा का नमूना भरा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने
बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक व डॉ. आमिर को नोटिस भेजा जा रहा है। इसका जवाब आने
के बाद आगे की कार्रवाई होगी। जब तक अस्पताल को सीज कर दिया गया है।