नई दिल्ली- सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1,831.09 करोड़ रुपये का लाभांश का चेक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा। बीमा कंपनी ने जारी बयान में कहा कि एल.आई.सी. के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने वित्तीय सेवा विभाग के अतिरिक्त सचिव एम.पी. तंगिरला की मौजूदगी में केंद्र सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी के एवज में लाभांश का चेक वित्त मंत्री को सौंप दिया है। कंपनी के मुताबिक 22 अगस्त को शेयरधारकों की सालाना बैठक में लाभांश के हिस्से के रूप में चेक सौंपने को मंजूरी दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ने अपने गठन के 67 साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी ने 1956 में पांच करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। 31 मार्च, 2023 की स्थिति के अनुसार एलआईसी के पास 40.81 लाख करोड़ रुपये की जीवन निधि के साथ 45.50 लाख करोड़ रुपये का परिसंपत्ति आधार है।
आपको याद दिला दें कि विपक्ष ने आर्थिक मोर्चे पर सरकार को घेरने के क्रम में आरोप लगाया था कि एन.डी.ए. सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम घाटे में जा रहा है, लेकिन एल.आई.सी. ने सरकार को लाभांश देकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।