लखनऊ
में सैनिक स्कूल के स्विमिंग पूल में छात्र ओम बुधौलिया की डूबकर मौत के मामले में
पिता मनोज कुमार खुद जांच कर रहे हैं। वह दो दिन से शहर में हैं। स्कूल के
प्रिंसिपल, छात्रों
और कर्मचारियों से विस्तार से घटना की जानकारी ले रहे है। इस दौरान उन्होंने तमाम
सवाल पूछे और सीसीटीवी फुटेज देखीं है।
अब वह शुक्रवार को
मंडलायुक्त से मुलाकात करेंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। उनका कहा कि वह
अपने स्तर से हर पहलू के बारे में पता कर रहे हैं। कई अहम तथ्य सामने आए हैं। पूरी
जानकारी जुटाने के बाद तथ्यों के आधार पर एफआईआर कराएंगे। मूलरूप से उरई निवासी
मनोज कुमार सीआरपीएफ में एएसआई पद पर अयोध्या में तैनात हैं।
उनके
बेटे ओम की बीते आठ सितंबर को स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई थी। जिसपर परिजनों
ने कई सवाल उठाए थे। प्रकरण को शासन-प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया है। अब तक मनोज
ने कोई तहरीर नहीं दी है। उन्होंने बताया कि वह बुधवार को लखनऊ आए और सैनिक स्कूल
गए थे। प्रिंसिपल राजेश राघव, स्विमिंग कोच, लाइफ गार्ड और ओम के सहपाठियों से घटना के
बारे में पूछताछ की है।
वह अपने
स्तर से जांच करने के बाद केस दर्ज कराएंगे। पूल में डूबना हादसा भी हो सकता है।
लेकिनजो खुद से जानकारी जुटाई है, उससे साजिश की आशंका
ज्यादा लग रही है। उन्होंने बृहस्पतिवार को मंडलायुक्त से फोन पर बातचीत की। जहां
से शुक्रवार को मिलने का वक्त मिला है। मनोज ने बताया कि मंडलायुक्त से मिलकर कुछ जरूरी
बात करनी हैं। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।