औरैया में
एक बेटे ने अपने बुजुर्ग माता-पिता की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
जिस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने
शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद में मृतकों के
दो और बेटों से पूछताछ की है। उन्होंने जमीन के विवाद में हत्या का आरोप बड़े भाई
पर लगाया।
दिबियापुर गांव में रहने वाले श्यामलाल के तीन बेटे रमाकांत, उमाकांत और सर्वेश
हैं। तीनों एक साथ में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। परिजनों ने बताया कि पूर्व
में विवाद के बाद पिता श्यामलाल ने उमाकांत और सर्वेश के नाम पर चार बीघा खेती कर
दी थी। बड़ा बेटा रामकांत खेती न मिलने के कारण पिता से विवाद करता था। गुरुवार की
आधी रात को श्यामलाल पत्नी के साथ घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहे थे।
तभी
बड़े बेटे रमाकांत ने दोनों की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार
हो गया। जिस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
के लिए भेज दिया है। शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची एसपी चारु निगम ने बताया
कि बुजुर्ग दंपति की हत्या का आरोप उसके बड़े बेटे पर छोटे भाईयों ने लगाया है।
उसकी तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है।