लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश,, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन अनुरूप भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में आगे बढ़ रहा है। देश का हर पांचवां व्यक्ति उत्तर प्रदेश में निवास करता है। उत्तर प्रदेश न सिर्फ सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है, बल्कि सबसे बड़ा श्रम बाजार भी है।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को इंडियन स्टील एसोसिएशन की ओर से होटल ताज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां वर्तमान में 13 एक्सप्रेस-वे निर्माण हो रहे हैं या निर्माण प्रक्रिया में हैं। कोरोना महामारी के बावजूद हमने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाकर दिखाया। आज दिल्ली से पटना की दूरी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से कम हुई है। उन्होंने कहा कि जो लोग बुंदेलखंड को लेकर कहते थे कि वहां कैसे जाएं,, आज दिल्ली को बुंदेलखंड के चित्रकूट से जोड़ने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चालू है। इसी के साथ सम्भवतः देश के सबसे लम्बे एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे पर कार्य चल रहा है। यह मेरठ को प्रयागराज से जोड़ेगा। इसके बनने के बाद मात्र इन दोनों शहरों के बीच की दूरी मात्र छह घंटे की रह जाएगी। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे भी एक नई संभावनाओं को बढ़ाने वाला होगा। हमने प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों को एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का प्रयास किया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने का कार्य हो या 4 लाख सड़कों को सुदृढ़ करने का कार्य, या फिर रेलवे के इस्टर्न-वेस्टर्न फ्रेड कॉरिडोर को जोड़ने का कार्य हो, हर कार्य तेजी से हो रहा है। उत्तर प्रदेश हर संभावनाओं को बढ़ा रहा है। आज एयर कनेक्टिविटी बढ़ी है। 2017 से पहले मात्र दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे। हम इस वर्ष दो नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट को क्रियाशील करने वाले हैं। प्रदेश आज हाऊसिंग सेक्टर की नई संभावनाओं में आगे बढ़ा है। आज जिन गरीबों ने मकान के दर्शन नहीं किए, उन 55 लाख गरीबों को आवास दिए गए। आज हम वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी चीजों के लिए हमने बेहतर कानून-व्यवस्था बनाई। अब पर्व-त्योहारों पर कोई दंगा नहीं होता। वीआईपी मूवमेंट सुचारू रूप से होता है। आज उत्तर प्रदेश भारत के विकास यात्रा में ग्रोथ इंजन के रूप में सहगामी है। उत्तर प्रदेश में 25 सेक्टोरियल पॉलिसी है। निवेश मित्र के माध्यम से इस दिशा में एमओयू होते हैं।