उत्तर प्रदेश के उन्नाव से रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ बड़े भाई ने बेटे के साथ मिलकर छोटे भी की हत्या कर दी। विवाद में माँ के खाते में आए पैसों की बंदरबाँट को लेकर हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े ने छोटे भाई पर लोहे की राड व बेलचे से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
बीमा के रुपये को लेकर हुआ विवाद
बता दें कि 40 वर्षित राम आसरे जो पश्चिम टोला पुरवा कोतवाली क्षेत्र का रहना वाला है। मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर करता था। वो तीन भाइयों में सबसे छोटा था। करीब 9 महीने पहले उनकी मां रामरानी का देहावसान हो गया था। मां के मरने के बाद उसके बैंक खाते में बीमा के 2.60 लाख रुपए आए थे। आरोप है कि बड़ा भाई राम बहादुर धोखे से मां के खाते का 100% नामिनी बन गया था। इस अगस्त महीने में मां के खाते में बीमा की धनराशि आई। भाइयों ने जब इस रकम में हिस्सा मांगा तो पहले वह टाल मटोल करता रहा। गुरुवार को दोनों छोटे भाई ओम प्रकाश और राम आसरे हिस्से के रुपए मांगने गए। जिस पर उसने रुपए देने से मना कर दिया। जिसे लेकर भाइयों में विवाद शुरू हो गया जो मारपीट में बदल गया।
बड़े भाई राम बहादुर और उसके बेटे रंजीत ने किया हमला
विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई राम बहादुर और उसके बेटे रंजीत ने लोहे की राड और बेलचे से चाचा राम आसरे पर वार कर दिया। बीच वाला भाई घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल राम आसरे को CHC ले जाया गया। लेकिन डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पति की मौत से दो बेटियाँ के सिर से पिता का साया छिन्न गया। सूचना पर पत्नी गुड्डी दो बेटियां काजल व सानिया बदहवास हो गईं। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने हत्यारोपी राम बहादुर व उसके बेटे रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है।