मेरठ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के 1100 छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितम्बर को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में G-20 चिन्ह की मानव शृंखला बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की कोशिश करेंगे। इसके लिए कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पूरी तैयारी कर ली है।
आईआईएमटी समूह के मॉल रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज सभागार में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। आईआईएमटी समूह के प्रबन्ध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के 1100 छात्र-छात्राएं पीएम मोदी के जन्मदिवस पर एक मानव शृंखला बनाएंगे। इस आयोजन में मेरठ के सभी जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा किए जा रहे इस आयोजन में भारत के प्रधानमंत्री सहित समस्त कैबिनेट मंत्रियों, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री, समस्त देशों के दूतावासों के प्रतिनिधि एवं जनपद मेरठ के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। कॉलेज के निदेशक डॉ. निर्देश वशिष्ठ, विभागाध्यक्ष डॉ. रोबिन्स रस्तोगी ने बताया कि छात्र-छात्राओं का यह प्रयास विश्व पटल पर मेरठ का नाम रोशन करेगा। इससे पूर्व इतने बड़े स्तर पर G-20 चिन्ह् की मानव शृंखला नहीं बनाई गई है। यह रिकाॅर्ड बनना मेरठ के लिए गर्व की बात होगी।