जम्मू-कश्मीर में एलओसी से सटे उरी में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है। एनकाउंटर के दौरान जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है, वहीं अभी भी तीन आतंकियों के फंसे होने की सूचना है। शनिवार को जब आतंकियों ने अपने ठिकाने की तरफ सुरक्षाबलों को आता हुआ देखा तो उन्होंने बच निकलने के लिए फायरिंग की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत पोजीशन लेते हुए जवाबी फायर किया।
ये मुठभेड़ गांव हथलंगा के बाहरी छोर पर हो रही है। यहां घना जंगल, नाला और कुछ खाली घर भी हैं। संबधित अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को बीती रात पता चला था कि हथलंगा के पास आतंकियों का एक दल देखा गया है। खबर मिलते ही पुलिस और सेना के संयुक्त दल ने उसी समय घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। सुबह जब जवान तलाशी लेते हुए आगे बढ़ रहे थे तभी आतंकियों ने उनकी घेराबंदी तोड़ते हुए भागने के लिए फायरिंग कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। आतंकियों ने जवानों पर राइफल ग्रेनेड और यूबीजीएल भी दागे हैं। बता दें कि शुक्रवार को उरी सेक्टर में ही सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था।