शामली के मादलपुर गांव में एक दलित परिवार के धर्मांतरण मामले में मौलाना समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है। ग्रामीणों ने दलित परिवार के घर में उर्दू में लिखे फोटो को हटा दिया और धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। मौके से धार्मिक किताबें, उर्दू में लिखे झंडे भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मादलपुर में दलित परिवार के छह सदस्यों द्वारा धर्मांतरण करने की सूचना पर शुक्रवार की रात करीब आठ बजे पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि मौके पर मौजूद आठ महिला और पुरुष धार्मिक कार्यक्रम करते मिले। इसके बाद पुलिस ने परिवार के छह सदस्यों जिनमें परिवार के मुखिया, उसकी पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटी के अलावा सहारनपुर के रहने वाले मौलाना और महिला को हिरासत में लिया। नाराज़ लोगों ने परिवार के धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए विरोध जताया और घर में लगे उर्दू लिखे झंडे और फोटो हटा दिए। बताया गया कि दलित परिवार के सदस्यों ने अपने-अपने मुस्लिम नाम रख लिए। इस बारे में थाना भवन थाना प्रभारी सुदेश कुमार का कहना है कि धर्मांतरण की सूचना पर परिवार के छह सदस्यों के अलावा सहारनपुर के रहने वाले मुस्लिम युवक और महिला से पूछताछ की जा रही है।