यूपी के ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली ड्रीम वैली की निर्माणाधीन
बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इस लिफ्ट
गिरने की घटना के बाद चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि कई मजदूर घायल
हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार को
इलाज के दौरान चार अन्य मजदूरों की भी मौत हो गई।
आम्रपाली
के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट ड्रीम वैली फेज-2 में हुए हादसे में जान गंवाने वाले आठों
श्रमिकों के परिजन को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएंगा। यह धनराशि
आश्रितों के खाते में 24 घंटे में ट्रांसफर कर दी जाएगी। जिलाधिकारी मनीष
कुमार वर्मा ने बताया कि पांच-पांच लाख रुपये कोर्ट रिसीवर और 20-20 लाख रुपये एनबीसीसी
की ओर से दिए जाएंगे। वहीं घायलों का हर संभव इलाज एनबीसीसी ही कराएंगी।
सीएम
योगी के कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर जारी संदेश में हादसे में हुई जनहानि पर
शोक प्रकट किया गया। एक्स पर संवेदना प्रकट करते हुए घायलों का उपचार कराने और
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी
सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और कहा कि सुसंगत धाराओं में केस
दर्ज कराया गया है। नामजदों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
इस आम्रपाली
लिफ्ट हादसे मामले में कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी के जीएम सहित नौ लोगों के
खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों में गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट
लिमिटेड के जीएम हरीश शर्मा, ऋषभ
अरोड़ा लवजीत, एनबीसीसी
गौतम बुद्ध नगर के जीएम विकास और आदित्य, मैकेनिकल इंचार्ज राहुल, आम्रपाली ड्रीम वैली साइट इंचार्ज देवेंद्र शर्मा, लिफ्ट
स्पेंटेक कंपनी के शैलेंद्र, सुनील के नाम शामिल हैं।