वाराणसी में चल रहे काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में रविवार को 5 जगहों पर प्रतियोगिता होगी। अपर जिलाधिकारी वन्दिता श्रीवास्तव ने बताया कि महोत्सव में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
इसके अंतर्गत गायन विधा की प्रतियोगिता आयुक्त ऑडिटोरियम में 17 से 20 सितम्बर तक, नृत्य की प्रतियोगिता गिरिजा देवी संकुल में 17 से 19 सितम्बर तक, नुक्कड़ नाटक का केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान सारनाथ में 17 से 18 सितम्बर तक, सनबीम वरूणा में वादन की प्रतियोगिता 17 से 19 सितम्बर तक और संत अतुलानन्द कॉन्वेंट विद्यालय, गिलट बाजार में लोक वादन प्रतियोगिता 17 से 19 सितम्बर तक होगी।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी रिहर्सल करने के लिए निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर शनिवार दोपहर तीन बजे तक जा सकते हैं। सभी प्रतिभागी प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से एक घण्टा पहले कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे।