स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत संचालित विशेष स्वच्छता अभियान Indian Swachhata League 2.0 की राष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत हुई है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा जनसहयोग से विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस लीग में नगर निगम की टीम का नाम ’मथुरा वृन्दावन कर्मयोगी’ रखा गया है।
इस टीम का नेतृत्व प्रधानाचार्य BSA कॉलेज डा. ललित मोहन शर्मा कर रहे हैं। Indian Swachhata League 2.0 के अंतर्गत नगर निगम मथुरा-वृंदावन एवं पूर्ण प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वाधान में चैतन्य विहार फेस 2 में कम्युनिटी क्लीन अप ड्राइव चलाई गई। जिसमें लॉर्ड कृष्ण पब्लिक स्कूल, क्षेत्रीय पार्षद, लोकल कम्युनिटी मेंबर और नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर ने प्रतिभाग किया।
अयोध्या देश में बनेगा सबसे स्वच्छ शहर
वहीं, Indian Swachhata League 2.0 की शुरुवात रामनगरी अयोध्या में भी हुई। अयोध्या को देश की सबसे स्वच्छ नगरी बनाने के लिए यहाँ नगर निगम ने गुरुवार से पखवाड़े का आगाज किया है। नगर निगम की ओर से Indian Swachhata League 2.0 पखवाड़े के तहत पहले दिन शहर के 7 स्कूलों के 5000 बच्चों ने प्लाग रन निकाल कर लोगों को जहां जागरूक किया वहीं स्वच्छता के लिए श्रमदान भी किया। बच्चों और निगम के अफसरों द्वारा सुबह जॉगिंग करते हुए जगह – जगह से कूड़ा उठाया गया। पहले दिन गुलाबबाड़ी से चौक तक प्लॉग रन निकाला गया। इस दौरान सड़कों के किनारे जमा कूड़े एकत्र किए गए। बच्चों ने विभिन्न प्रेरणादायी स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया।