बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर में शुक्रवार को हुई युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी नौ नामजद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने कार्रवाई करते हुए गड़वार थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
चिलकहर गांव की बस्ती में संदीप राम उर्फ लड्डू और उसके पड़ोस में रहने वाले युवक विकास पर गांव के दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस घटना में संदीप को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था, जबकि विकास राम को चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था। उसका उपचार चल रहा है। उधर, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन दिया। लोगों का आरोप था कि स्थानीय थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पहले से चले आ रहे विवाद में लापरवाही बरती, जिसके कारण इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। एसपी एस आनंद ने शनिवार को बताया कि थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह पर लगे आरोप सही पाए गए, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर संजय शुक्ल को गड़वार थाने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि नामजद 12 आरोपियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।