मेरठ में यूपीएसटीएफ ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर इंचैली थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी सन्नी काकरान के शार्प शूटर और 50 हजार के इनामी बदमाश रवि मवाना को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। यूपीएसटीएफ की ओर से शनिवार को दी गयी जानकारी में बताया गया कि पिछले काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुख्यात शातिर अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने की सूचनाएं मिल रहीं थीं। इस सम्बन्ध में टीमें बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।
शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि 50 हजार का इनामी बदमाश रवि मवाना मसूरी या नगलीईशा के रास्ते से होते हुए दौराला जाएगा। इस सूचना पर निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम ग्राम मसूरी थाना इंचैली तिराहे पर पहुंची, तो वहां पर पहले से इंचैली थानाध्यक्ष सूर्यदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे। कुछ देर बाद एक बाइक दौराला की तरफ जाते हुए दिखाई दी। दोनों टीमों ने बाइक का पीछा किया और उसे रूकने को कहा, लेकिन खुद को पुलिस से घिरता देख रवि भागने लगा और जल्दबाजी में उसकी बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद रवि ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश रवि गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल भेजा गया। घायल बदमाश की पहचान रवि कुमार पुत्र सुरेश निवासी ग्राम भगवानपुर थाना दौराला जनपद मेरठ के रूप मे हुई है। पूछताछ में पता चला कि वह अपराधी सन्नी काकरान का शार्प शूटर है तथा सन्नी काकरान के कहने पर कई अपराधों को अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार के विरूद्ध थाना इंचैली जनपद में कई मामले दर्ज हैं।