रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ में निर्माणाधीन इंफ़्रा प्रोजेक्ट्स और अन्य विकास परियोजनाओं की प्रगति की मौके पर जाकर जानकारी ली। रक्षा मंत्री ने इंफ़्रा प्रोजेक्ट्स के कार्यों को पूरा करने में लगे श्रमिकों से भी बातचीत की। राजनाथ सिंह ने सभी विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंदिरा नगर सेक्टर-25 के खुर्रम नगर में निर्माणाधीन पुल और मुंशी पुलिया पर बन रहे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने गोमती नगर में बन रहे उच्चस्तरीय रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का जायज़ा लिया। रक्षामंत्री के साथ लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, लखनऊ महानगर भाजपा अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और एमएलसी मुकेश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। राजनाथ सिंह रविवार, 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के बाद वह दिल्ली रवाना होंगे।