आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर 17 सितंबर यानि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को 343 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम योगी यहां 35 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 41 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में 27.53 करोड़ रुपए की लागत से घंटाघर में बनने वाले बंधू सिंह कामर्शियल कॉम्प्लेक्स व मल्टीलेवल पार्किंग और 20.43 करोड़ रुपए से बनने वाले गौरव संग्रहालय का शिलान्यास भी शामिल है। लोकार्पण एवं शिलान्यास का यह समारोह रविवार दोपहर बाद मानसरोवर स्थित रामलीला मैदान में होगा।
मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री निर्माण इकाई जल निगम नगरीय की 193 करोड़ 69 लाख 70 हजार रुपए की दो, यूपीआरएनएस प्रथम की 04 करोड़ 32 लाख 68 हजार रुपए की तीन और नगर निगम की 19 करोड़ 8 लाख 19 हजार रुपए की 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 24 करोड़ 40 हजार रुपए की पांच, यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन की 20 करोड़ 43 लाख की एक, यूपीआरएनएस प्रथम की 22 करोड़ 58 लाख की चार, नगर निकाय की 04 करोड़ 23 लाख 45 हजार की आठ, लोक निर्माण विभाग खंड तीन की 19 करोड़ 77 लाख 53 हजार की एक, डूडा की 02 करोड़ 43 लाख 44 हजार रुपए की उन्नीस, और सीएण्डडीएस यूनिट 19 की 31 करोड़ 94 लाख 95 हजार रुपए की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन सभी परियोजनाओं में सड़क, नाली, सीवरेज मैनेजमेंट, जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ विरासत के सम्मान के लिए गौरव संग्रहालय, ट्रॉमा सेंटर और शहर के व्यस्त इलाके में जाम से निजात दिलाने वाले महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।