गोरखपुर के अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने का मौका मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री 23 सितंबर को वाराणसी से प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर स्थापित अटल आवासीय विद्यालयों का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। वह वाराणसी में प्रत्यक्ष, तो अन्य मंडलों के बच्चों से ऑनलाइन संवाद करेंगे। प्रारंभिक तैयारियों में पीएम मोदी से वर्चुअल संवाद के लिए गोरखपुर स्थित अटल आवासीय विद्यालय को भी शामिल किया गया है।
प्रधानमंत्री से संवाद करने की संभावना को लेकर इन विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ गया है। अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह बताते हैं कि यहां पढ़ने वाले बच्चों को विद्यालय से लेकर छात्रावास तक एक मित्रवत माहौल उपलब्ध कराया गया है। उनकी हर सुविधा व जरूरत का ख्याल रखा जा रहा है। सुबह से लेकर शाम तक यहां के बच्चे पहले से तय हर गतिविधि में उत्साह से भाग ले रहे हैं।