वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्म दिवस पर रविवार को शहर दक्षिणी के विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में 73 क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की गई। इसके अलावा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए।
विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में क्षय उन्मूलन अभियान के तहत वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त देश का विजन पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि काशी के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने दो-दो कैंसर अस्पताल, बीएचयू ट्रॉमा सेंटर, केंद्र एवं राज्य के कर्मचारियों के अस्पतालों को ठीक कराने, बीएचयू सुपर स्पेशलिटी विंग बनवाना, कोविड-19 में हर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था, निःशुल्क वैक्सीनेशन तथा दवा भी उपलब्ध कराने आदि का काम प्राथमिकता पर कराया। विधायक ने मरीजों से पूछा कि उन्हें दवाइयां निःशुल्क मिल रही है ना? इस पर सभी क्षय रोगियों ने सकारात्मक प्रक्रिया दी।
विधायक ने जनपद वासियों और क्षय रोगियों का आह्वान किया कि प्रधानमंत्री के क्षय मुक्त भारत अभियान में सहयोग प्रदान करें तथा चिकित्सकों की सलाह हमेशा मानें। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश में चिकित्सकों की टीम क्षय रोग मुक्ति के लिए 24 घंटे कार्य कर रही है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि क्षय रोगियों को अपने पोषण आहार में प्रोटीन की मात्रा अधिक रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि समुदाय के अंतिम व्यक्ति को बेहतर चिकित्सीय व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं। ऐसी उनकी सोच को आगे बढ़ाते हुए क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की जा रही है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसपी सिंह, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अमित सिंह, डॉ अन्वित, डीपीसी संजय चौधरी आदि भी मौजूद रहे।