देवरिया में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से झुलसने पर 10 लोगों को इलाज के लिए गोरखपुर के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बरहज इलाके में प्रहलाद सोनकर नाम का युवक किसी काम से घर के बाहर निकला। इसी बीच तेज आवाज के साथ बिजली कड़की, वो कुछ समझ पाता इससे पहले बिजली की चपेट में आने से प्रहलाद अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन उसे लेकर बरहज सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रहलाद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी घटना सलेमपुर इलाके की है जहां कोतवाली क्षेत्र के कल्याणी के रहने वाले संदीप यादव रविवार को धान की सिंचाई कर रहे थे। तभी अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से वो खेत मे ही अचेत होकर गिर गए। पास में काम कर रहे लोगो ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीसरी घटना एकौना के हड़हा के रहने वाले पंकज यादव के साथ घटी, जिनकी आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।