मुरादाबाद में बर्थ-डे पर केक का ऑर्डर करने पर पाकबड़ा इलाके में स्थित महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुरोहित दिवाकर भट्ट को साइबर ठगों ने झांसे में लेते हुए उनके बैंक खाते से 99 हजार रुपए उड़ा दिए। शिकायत पर गलशहीद थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गलशहीद इलाके के गांधी नगर निवासी दिवाकर भट्ट नया मुरादाबाद के महाकालेश्वर मंदिर में मुख्य पुजारी हैं। दिवाकर भट्ट ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 6 महीने पहले 16 मार्च को उनका जन्मदिन था। उनकी पत्नी ने ऑनलाइन केक ऑर्डर किया था। डिलीवरी के लिए पत्नी ने पति दिवाकर भट्ट का नंबर दे दिया था। बाद में उनके पास एक कॉल आई और काल करने वाले ने कहा कि आपको डिलीवरी चार्ज के रूप में 5 रुपए जमा करने होंगे। दिवाकर भट्ट ने आरोपी के बताए अनुसार 5 रुपए उसके बताए खाते में जमा कर दिए। इस दौरान पुजारी के खाते से एक रुपए और कट गया। अगले दिन 99 हजार रुपए भी कट गए। पुजारी को ठगी का अहसास होने पर उसी समय उन्होंने बैंक और पुलिस में शिकायत की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। जिसके बाद पुजारी ने एसएसपी हेमराज मीणा से गुहार लगाई, तब जाके गलशहीद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। थाना प्रभारी मोहित काजला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रविवार को अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया गया।