मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में शुक्रवार की रात एसएसपी की कोठी से 100 कदम की दूरी पर पीली कोठी के पास देसी सुतली बम से विस्फोट व फायरिंग करने के मामले में तीन लोगों ललित सागर, दीपक उर्फ दीपू यादव तथा अर्जुन सिंह बोरा को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में नामजद एक आरोपी पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है। गिरफ्तार हुए आरोपियों में से दो के पिता पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर हैं, जबकि एक आरोपी के पिता और एक का भाई पुलिस विभाग में है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया व सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि दो दिन पहले पीली कोठी के पास देसी सुतली बम से विस्फोट व फायरिंग करने के आरोप में थाना मझोला क्षेत्र के पास रहने वाले आरोपी ललित सागर, दीपक उर्फ दीपू यादव तथा अर्जुन सिंह बोरा को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अन्य आरोपी पीयूष गंभीर रूप से घायल है, उसका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अर्जुन उर्फ सन्नी के पिता राजपाल सिंह अमरोहा क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर हैं। दीपू के पिता राजेंद्र सिंह यादव ट्रैफिक इंस्पेक्टर और ललित सागर के पिता गणेश सागर भी पुलिस विभाग में हैं। वहीं एम्स दिल्ली में भर्ती घायल आरोपी पीयूष का एक भाई सिपाही है।