कानपुर:
हरियाणा से बिहार जा
रही 35 लाख की
अवैध शराब को नवाबगंज थाने की पुलिस ने रविवार को पकड़ा है। पुलिस टीम ने अवैध
अंग्रेजी शराब के साथ में कंटेनर और चालक को कब्जे में लिया है। यह जानकारी अपर
पुलिस उपायुक्त मध्य आरती सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया कंटेनर चालक
समरथ उरई जालौन का निवासी है। जिस कंटेनर में एक टन चावल लदा हुआ है। जिसकी बिल्टी
समेत अन्य कागजात भी दिखाएं।
अपर
पुलिस उपायुक्त मध्य आरती सिंह ने बताया कि रविवार सुबह मुखबिर से पुलिस को
सूचना मिली कि अवैध शराब हरियाणा से बिहार जा रही है। नवाबगंज थाने की पुलिस टीम
के साथ प्रभारी रोहित तिवारी ने गंगा बैराज पर घेराबंदी करके पकड़ लिया। कंटेनर
चालक ने बताया कि गाड़ी में चावल लदा हुआ है।
जब पुलिस ने कंटेनर की सील तोड़कर चेक
किया तो चावल के साथ ही कंटेनर में 412 पेटियां शराब भी भरी थी। इसमें 840 फुल बोतल, हाफ कुल 4800
बोतल, क्वार्टर की पेटीकुल 6810
क्वार्टर बोतल बरामद
हुई। इस बरामद की गई शराब की बाजार में कीमत लगभग 35 लाख रुपए है। पुलिस तस्करी करने वाले
गिरोह का सुराग तलाश रही है।