प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 सितंबर को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम में तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए सीएम योगी सोमवार यानि आज शाम को काशी नगरी पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर शाम चार बजे करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय के पास बने अस्थायी हेलिपैड पर उतरेगा। मुख्यमंत्री,, आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर निर्माण और विद्यार्थियों की सुविधा व व्यवस्था का जायज़ा लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री गंजारी स्थित जनसभा स्थल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास स्थल का निरीक्षण करेंगे। स्थलीय निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री सीधे सर्किट हाउस पहुंचकर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। देर शाम कालभैरव और काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ लौट आएंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को करीब साढ़े पांच घंटे तक वाराणसी में रहेंगे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से दोपहर 12 बजे काशी पहुंचेंगे, फिर शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली के लिए वापस लौटेंगे। प्रधानमंत्री जिले में आयोजित दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले प्रधानमंत्री गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। गंजारी में ही प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। दूसरे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी सांस्कृतिक महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सम्मानित करने के साथ नव निर्मित अटल स्कूल आवासीय परिसर का लोकार्पण कर वहां पढ़ने वाले मजदूरों के बच्चों से संवाद करेंगे।