उत्तर
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से
अधिक लोग झुलस गए हैं। इन दौरान सबसे ज्यादा पांच लोगों की जान कुशीनगर में गई है।
अंबेडकरनगर
के इब्राहिमपुर में रविवार को खेत में काम कर रहे सतेंद्रपर बिजली गिरने से
मौत हो गई। जबकिबसखारी में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद
शुद्धि कार्यक्रम पर एकत्र हुए लोगों पर बिजली गिरने से 13 झुलस गए। जिनमें से 11 लोगोंको
अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अयोध्या के गोसाईंगंज में बिजली गिरने से पबजी
खेल रहे युवक शिवम सिंह की मौत हो गई।
जबकि
मैच देख रहे दो बच्चे मुन्नू और पीयूष बुरी तरह झुलस गए। गोंडा में बिजली गिरने से
किशोर आकाश बाबू मौर्यऔर एक झारखंड निवासी मजदूर कृष्णा की मौत
हो गई। इस
दौरान आकाश के पिता निबरे भी बुरी तरह झुलस गए। इसी तरह गाजीपुर और देवरिया में आकाशीय
बिजली गिरने से3-3 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कई जगहों से
मवेशियों के भी मारे जाने की सूचना आई है।
मौसम
विभाग के पूर्वानुमान 19 सितंबर तक पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के
साथ बारिश होगी। तेज बारिश या बिजली गिरने का कोई अलर्ट नहीं है। जबकि 20 से 22 सितंबर तक पश्चिमी
यूपी की तुलना में पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।