कानपुर में
लखनऊ-झांसी रेल रूट पर बड़ा हादसा होने से बच गया। मलासा स्टेशन से निकल कर लगभग
तीन बजे पुखरायां स्टेशन पहुंचने के पहले कुशीनगर एक्सप्रेस के इंजन की
कपलिंग टूट गई। इससे ट्रेन दो भागों में बंट गई। इससेकुछ डिब्बों के साथ
इंजन आगे और पीछे ट्रेन के कुछ डिब्बे दौड़ने लगे।
गेट मैन
की सूचना पर लोको पायलट ने सूझबूझ से इंजन से डिब्बों की गति को धीमा किया और
ट्रेन को सकुशल पुखरायां स्टेशन पर पहुंचाया। जहां के सहायक स्टेशन मास्टर ने
संबंधित सूचना उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद इंजन के पीछे कपलिंग टूटने वाले ले
डिब्बे की सवारियों को दूसरे डिब्बों में अर्जेंस्ट किया गया। डिब्बे को अलग कर
पीछे के डिब्बों को इंजन में जोड़ करेक ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
ट्रेन
को आगे भेजने के बाद यातायात निरीक्षक ने बताया कि झांसी में नया डिब्बा जोड़ा
जाएगा। पुखरायां और चौरा स्टेशन पर जगह नहीं होने के कारण कपलिंग टूटे डिब्बे को
पामा स्टेशन पर खड़ा किए जाने के भेजा गया है। इस घटना के दौरान ट्रेन में बैठीं
सवारियां घटना से बेखबर रहीं। जब स्टेशन पर झटके से ट्रेन रुकी और सवारी नीचे उतरी,
तब जान सके कि ट्रेन
दो भागों में बंट गई थी।