वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 19 सितंबर से होगा। “मानविकी में (डी) कोडिंग एआई: भारतीय, जर्मन और विश्व साहित्य और संस्कृतियों में संभावनाएं और चुनौतियां” विषयक इस सेमिनार में कोलोन विश्वविद्यालय से डॉ. रोजर फोर्नाफ, जेएनयू में डीएएडी व्याख्याता डॉ. माइकल स्टैडलर और न्यूयॉर्क सिटी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए से डॉ. पैट्रिक कॉर्बेट जैसे विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।
सेमिनार के संयोजक डॉ. अमर सिंह, शिप्रा ठोलिया, डॉ. प्रवीण के पटेल और अमीषा जैन के अनुसार आयोजन में डीडब्ल्यूआईएच, नई दिल्ली और कोलोन विश्वविद्यालय, जर्मनी का भी सहयोग मिल रहा है। संयोजकों के अनुसार पिछले दशक में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास पर मानविकी विद्वानों का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक सहयोगात्मक प्रयास किया गया है, ताकि यह समझा जा सके कि साहित्यिक, सिनेमाई और सांस्कृतिक पाठ इस विकसित तकनीक के प्रभाव को कैसे दर्शाते हैं।