मेरठ के मोहल्ला करम अली में रविवार की देर रात शौर्य जागरण यात्रा के पोस्टर चिपका रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। मुस्लिम युवकों पर हमले करने का आरोप लगा है। इस दौरान बजरंग दल के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला करम अली निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता सचित कुमार ने बताया कि एक अक्टूबर से विहिप और बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा शुरू होने वाली है, जिसको लेकर देर रात में वे पोस्टर चिपका रहे थे। इसी दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में बजरंग दल के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। शोर सुनकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के परिजन भी वहां आ गए। दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ, और वहां भगदड़ मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में सचिन, तरुण, कृष्ण, कार्तिक और उनकी मां कुसुम शामिल हैं। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।