जालौनमें छुट्टा
जानवरों से परेशान किसानों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव किया। यहां पर
उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर गांवों में आवारा पशुओं द्वारा बर्बाद की जा रही
फसलों के नुकसान की बात कही है।
जुगराजपुर, रणधीरपुर, मऊ, कनार, मालपुर, विजवाहा समेत कई
गांवों के किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव कर जिलाधिकारी से आवारा पशुओं पर
लगाम लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अन्ना मवेशियों ने खेतों
में खड़ी सैकडों बीघा फसलों को चौपट कर दिया है।
अब तक
बजट आने के बावजूद प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला शुरू नहीं हो सकी। अधिकारियों
और ग्राम प्रधानों की उदासीनता के चलते किसानों का लाखों रुपये का नुकसान हो रहा
है। पिछले 03 सालों
से अधिकारियों से शिकायतके बावजूद कोई सुध लेने को तैयार नहीं है।