राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की उत्तर प्रदेश की समन्वय बैठक मंगलवार को देवा रोड स्थित होटल आयुष्मान ग्रैंड में आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरूण कुमार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल प्रमुख रूप से शामिल होंगे। संघ के सह सरकार्यवाह बैठक में प्रदेश सरकार के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस बैठक में राजनीतिक चर्चा के अलावा,राम मंदिर के उद्घाटन पर होने वाले कार्यक्रमों और शताब्दी वर्ष की तैयारी के निमित्त विविध संगठनों की क्या तैयारी चल रही है इसका वृत्त रखा जायेगा। इसके अलावा कुछ सामूहिक कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी जिसमें सभी संगठन मिलकर काम करेंगे। विभिन्न संगठनों द्वारा अमृत महोत्सव के तहत हुए विशेष कार्यक्रमों और शताब्दी वर्ष के निमित्त की जा रही तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा होगी।
इस बैठक में दोनों क्षेत्रों यानि पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संघ व संघ से जुड़े समवैचारिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में दोनों क्षेत्रों के क्षेत्र प्रचारक,सभी छह प्रान्तों के प्रान्त प्रचारक व सह प्रान्त प्रचारक के अलावा प्रान्त टोली के कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहेंगे। वहीं विविध संगठनों के क्षेेत्र स्तर के अध्यक्ष,महामंत्री व संगठन मंत्रियों को बुलाया गया है। शामिल होने के लिए पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक, क्षेत्र कार्यवाह और क्षेत्र संघचालक लखनऊ पहुंच चुके हैं।
इन संगठनों के पदाधिकारी होंगे शामिल
संघ की समन्वय बैठक में विश्व हिन्दू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय शिक्षण मण्डल भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती, भारतीय जनता पार्टी, सेवा भारती, सक्षम, वनवासी कल्याण आश्रम और राष्ट्र सेविका समिति सहित 36 संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे।