बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में रविवार को आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। सुबह नगर और ग्रामीण अंचल में स्थित कारखानों, मोटर गैराज में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएं अधिष्ठापित की गईं। विधि-विधान के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। जयंती के मौके पर रोडवेज़, मोटर गैराज, कारपेंटर, मोटर मैकेनिक सहित सभी मिस्त्रियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र और अपने औजारों की पूजा की।
वाराणसी रेल इंजन कारखाने में शिल्प, कला और निर्माण के अधिष्ठाता भगवान विश्ववकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने बरेका अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूजा स्थल पर पहुंच कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जयंती पर बरेका कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों की साफ-सफाई के साथ उसे फूल-पत्तियों, रंग-बिरंगी झंडियों एवं आकर्षक लाइटों से सजाया। कर्मचारियों ने अपने इष्टदेव आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की।